*जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,* *कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..*

*जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,*
*कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..*

*कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं..*
*कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..*

*कुछ छोड़ कर चले गये..*
*कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में ..*

*कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..*
*कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..*

*कुछ मुझे मिल के भूल गये..*
*कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..*

*कुछ शायद अनजान हैं प्यार से मेरे..*
*कुछ बहुत परेशान हैं प्यार से मेरे..*

*कुछ को मेरा इंतजार हैं ..*
*कुछ का मुझे इंतजार है..*

*कुछ सही है*
*कुछ गलत भी है*
*कोई गलती तो माफ कीजिये और*
*कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।*

जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं

जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं

Whatsapp Suvichar
जीवन पर सुविचार
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है
Hindi Suvichar
Suvichar प्रेरक सुविचार
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
Best Suvichar Wallpaper of Chanakya
Best Suvichar of Chanakya
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी
Chanakya ke Suvichar
Chanakya Ka Suvichar
मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है
suvichar everything is possible
Aaj Ka Suvichar
इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं
prerak-suvichar
गरजने वाले बादल बरसा नहीं करते
इसलिए कहिये मत बल्कि करके दिखाइये
abdul-kalam-quotes-सुविचार-in-hindi
Positive Suvichar
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं
अब्दुल कलाम का सुविचार
change-yourself-suvichar-for-success
Beautiful Suvichar
अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं
happiness-quotes-in-hindi
आज का सुविचार
जो चाहा वो मिल जाना
सफलता है
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है
hardword-quotes-in-hindi
सत्य सुविचार
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है
inspirational-quotes-in-hindi
गलती करना बुरा नहीं है,
गलती से सीख ना लेना बुरा है…..
life-changing-quotes-in-hindi
महान चरित्र का निर्माण
महान और उज्जवल विचारों से होता है
never-give-up-quotes-in-hindi
घनघोर अँधेरा एक तरफ,
छोटे से दीपक की रौशनी एक तरफ,
मुश्किलें कितनी भी हों, दीपक की तरह डटे रहो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी
nothing-is-impossible-quotes-in-hindi
अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो
तो
दुनियाँ में कुछ असंभव नहीं है
passion-quotes-in-hindi
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
problem-solving-quotes-in-hindi
हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है
ratan-tata-quotes-in-hindi
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा
secret-of-success-hindi-thoughts
आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है
shiv-khera-quotes-in-hindi
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं
– शिव खेड़ा
swami-vivekananda-hindi-quotes
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते हैं
उनमें जीवन होना जरुरी है
swami-vivekananda-quotes-in-hindi
केवल एक विचार को अपना लक्ष्य बनाओ
और सभी कुविचार छोड़कर केवल उसी के बारे में सोचो,
सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी
thinking-change-quotes-in-hindi
हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं
कि हमारे पास क्या नहीं है
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते
कि हमारे पास कितना है
time-quotes-in-hindi
हर दिन मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन है
यह मेरी जिन्दगी है
मेरे पास यह क्षण दुबारा नहीं होगा
true-quotes-hindi
जो लोग कहते हैं कि वो व्यस्त हैं,
वास्तव में वो अस्त व्यस्त हैं
your-vision-for-world-quotes-in-hindi
आप जिस नजर से इस दुनियाँ को देखेंगे,
आपको दुनियाँ वैसी ही दिखाई देगी
Be Positive Thoughts in Hindi
शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है,
तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ऊँची छलाँग देने के लिए तैयार है
सकारात्मक सोचें
Learning Quotes
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की
change-thinking-quotes-in-hindi
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो कुछ नहीं बदल सकता
hindi-suvichar
जो सपने देखते हैं,
और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
वे ही लोग सफल होते हैं

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,* *समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों  से लड़ना नहीं आता।"

    *बारिश में नहाना आसान तो है*,
                    *लेकिन....*
    *रोज नहाने के लिए हम बारिश*
         *के सहारे नहीं रह सकते...!!*

     *इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी*
      *चीजे आसानी से मिल जाती है,*
   *किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी*
                  *सकते...!!*

          *कर्म ही असली भाग्य है*






एक घर के पास काफी दिन से एक बड़ी इमारत का काम चल रहा था। 
वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे।

*रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे...*

*इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल  जाते,*
पर...

केवल चङ्ङी पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए रोज गार्ड बनता था।

*एक दिन मैंने देखा कि* ...

उन बच्चों को खेलते हुए रोज़ देखने वाले एक व्यक्ति ने कौतुहल से गार्ड बनने वाले बच्चे को पास बुलाकर पूछा....

*"बच्चे, तुम रोज़ गार्ड बनते हो। तुम्हें कभी इंजिन, कभी डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती?"*

इस पर वो बच्चा बोला...
*"बाबूजी, मेरे पास पहनने के लिए कोई शर्ट नहीं है। तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे... और मेरे पीछे कौन खड़ा रहेगा....?*
*इसीलिए मैं रोज गार्ड बनकर ही खेल में हिस्सा लेता हूँ।* 

*"ये बोलते समय मुझे उसकी आँखों में पानी दिखाई दिया।* 

*आज वो बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा पाठ पढ़ा गया...*

*अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसमें कोई न कोई कमी जरुर रहेगी....*

वो बच्चा माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था। परन्तु ऐसा न करते हुए उसने परिस्थितियों का समाधान ढूंढा।

*हम कितना रोते हैं?*
कभी अपने *साँवले रंग* के लिए, कभी *छोटे क़द* के लिए, 
कभी पड़ौसी की *बडी कार,* 
कभी पड़ोसन के *गले का हार,* कभी अपने *कम मार्क्स,* 
कभी *अंग्रेज़ी,* 
कभी *पर्सनालिटी,* 
कभी *नौकरी की मार* तो 
कभी *धंदे में मार*...
हमें इससे बाहर आना पड़ता है....
*ये जीवन है... इसे ऐसे ही जीना पड़ता है।*
 *चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,*
*वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,*
*मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।*
*तुलना से बचें और खुश रहें ।*
*ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!*
*मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़..!!!*
            
            स्नेह वंदन   
  
*"परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,*
*समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों  से लड़ना नहीं आता।"*
                

किसी रोज प्यासे को पानी क्या पिला दिया। लगा जैसे प्रभु ने अपना पता बता दिया॥

*ये ना पूछना*

       *ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*

*क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है*

          *जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है*



            




       सामान्यतया आदमी दान का मतलब किसी को धन देने से लगा लेता है। धन के अभाव में भी आप दान कर सकते हैं। तन और मन से किया गया दान भी उससे कम श्रेष्ठ नहीं।
       किसी भूखे को भोजन, किसी प्यासे को पानी, गिरते हुए को संभाल लेना, किसी रोते बच्चे को गोद में उठा लेना, किसी अनपढ़ को इस योग्य बना देना कि वह स्वयं हिसाब किताब कर सके और किसी वृद्ध का हाथ पकड़ उसके घर तक छोड़ देना यह भी किसी दान से कम नहीं है।
       हम किसी को उत्साहित कर दें, आत्मनिर्भर बना दें या साहसी बना दें, यह भी दान है। अगर आप किसी को गिफ्ट का ना दे पायें तो मुस्कान का दान दें, आभार भी काफी है। किसी के भ्रम-भय का निवारण करना और उसके आत्म-उत्थान में सहयोग करना भी दान है।

किसी रोज प्यासे को पानी क्या पिला दिया।
लगा जैसे प्रभु ने अपना पता बता दिया॥

रोशनी करने का ढंग बदलना है।
चिराग नहीं जलाने, चिराग बनकर जलना है।

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*
   *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*
*....क्योंकि -*
   *हीरे से हीरा तो तराशा जा*
  *सकता है लेकिन कीचड़ से*
    *कीचड़  साफ  नहीं किया*
             *जा सकता ।*

*कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका।*
*मैं किसी का बुरा न करू यह  धर्म मेरा।*

  



*"इस फरेबी दुनिया में*
*मुझे दुनियादारी नही आती"*

*"झूठ को सच साबित करने की*
*मुझे कलाकारी नही आती"*

*"जिसमें सिर्फ मेरा हित हो*
*मुझे वो समझदारी नही आती"*

*"शायद मैं इसीलिए पीछे हूं*
*मुझे होशियारी नही आती"*

*"बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी*
*मगर 'यारो मुझे गद्दारी नही आती"* ...



गुजराती सुपर सुविचार - तमाम मित्रों ने जरुर वांचवालायक

गुजराती सुपर सुविचार 



गुजराती सुपर सुविचार 

गुजराती सुपर सुविचार 




गुजराती सुपर सुविचार 


गुजराती सुपर सुविचार


गुजराती सुपर सुविचार 




गुजराती सुपर सुविचार 



गुजराती सुपर सुविचार 



गुजराती सुपर सुविचार 



गुजराती सुपर सुविचार 









गुजराती सुपर सुविचार 






गुजराती सुपर सुविचार


गुजराती सुपर सुविचार



गुजराती सुपर सुविचार


गुजराती सुपर सुविचार



गुजराती सुपर सुविचार



गुजराती सुपर सुविचार