परीक्षा सुविचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परीक्षा सुविचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

*केवल अंक ही बच्चों की योग्यता का मापदंड नही*

परीक्षा से पहले प्रिंसिपल ने बच्चों के पैरेंट्स को एक लेटर भेजा जिसका हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है :-

*डियर पैरेंट्स*
मैं जानता हूं आप इसको लेकर बहुत बेचैन हैं कि आपका बेटा *इम्तिहान में अच्छा प्रदर्शन करें*

लेकिन ध्यान रखें कि यह बच्चे जो इम्तिहान दे रहे हैं इनमें भविष्य के अच्छे *कलाकार* भी हैं जिन्हें गणित समझने की बिल्कुल जरूरत नहीं,

इनमें बड़ी बड़ी कंपनियों के *प्रतिनिधि* भी बैठे हैं, जिन्हें इंग्लिश लिटरेचर और इतिहास समझने की जरूरत नहीं है,

इन बच्चों में भविष्य के बड़े-बड़े *संगीतकार* भी हैं जिनकी नजर में केमिस्ट्री के कम अंकों का कोई महत्व नहीं,

इन सबका इनके भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ने वाला इन बच्चों में भविष्य के *एथलीट्स* भी हैं जिनकी नजर में उनके मार्क्स से ज्यादा उन की फिटनेस जरूरी है|

लिहाजा अगर आपका बच्चा ज्यादा नंबर लाता है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर वह ज्यादा नंबर नहीं ला सका तो तो आप बच्चे से उसका *आत्मविश्वास और उसका स्वाभिमान ना छीन ले*।

अगर वह अच्छे नंबर ना ला सके तो आप उन्हें *हौसला दीजिएगा की कोई बात नहीं* यह एक छोटा सा इम्तिहान हैl

*वह तो जिंदगी में इससे भी कुछ बड़ा करने के लिए बनाए गए हैं* l

अगर वह कम मार्क्स लाते हैं तो आप उन्हें बता दें कि आप फिर भी इनसे प्यार करते हैं और आप उन्हें उन के *कम अंको की वजह से जज नहीं करेंगे* l

ईश्वर के लिए ऐसा ही कीजिएगा और जब आप ऐसा करेंगे फिर देखिएगा कि आपका बच्चा *दुनिया भी जीत  लेगा* l

*एक इम्तिहान और कम नंबर आपके बच्चे से इसके सपने और इसका टैलेंट नहीं छीन सकते*

*और हां प्लीज ऐसा मत सोचिएगा कि इस दुनिया में सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर ही खुश रहते हैं*
(यह सब तो क्लब 99 की रेस में लगे घोडे है)

"अपने बच्चों को एक. अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दीजिये.

केवल अंक ही बच्चों की योग्यता का मापदंड नही

आवती काले ता. 28 फेब्रुआरी, 2016ना दिवसे योजानार रेवन्युं तलाटी परीक्षा आपवा जता तमाम विद्यार्थीओने शुभकामनाएँ।

आवती काले योजानार परीक्षा आपवा जता तमाम विद्यार्थीओने शुभकामनाएँ।

__________________________________________
परीक्षार्थियों माटे अगत्यनी सूचना:

__________________________________________
 परीक्षा माटेनो कोल लेटरनी 2 कोपी अचूक प्रिन्ट करी लेवी (कोल लेटर प्रिन्ट करवा लिंक क्लिक करो: 


__________________________________________
 कोल लेटर डाउनलोड कर्या बाद तेना पर पासपोर्ट साइझनो फोटो चोंटाडवो अनिवार्य छे.


__________________________________________
 विद्यार्थीओ पासे कोल लेटर सिवाय एक ओळख पुरावो (ID proof) होवु जरुरी छे.


__________________________________________
परीक्षामा जता पहेला पोतानी पासे 2 बोलपेन (ब्लू अथवा ब्लेक) जरुर राखवी.


__________________________________________
 परीक्षा खंडमां मोबाईल फोन लइ जवो नही.


__________________________________________
 परीक्षा आपवा माटेना समय थी 1 कलाक पहेला ज परीक्षा केन्द्र पर पहोंची जवु जेथी वर्ग खंड शोधवामां समय न बगडे.


__________________________________________
 उत्तरवही आपवामां आवे त्यारे उत्तरवहीने सारी रीते चेक करी लेवी, टूटेली अथवा नुकशान थयेली उत्तरवही जणाय तो तुरत ज सुपरवाईजरनो संपर्क करवो.


__________________________________________
परीक्षा खंडमां उत्तरवही आपवामां आवे त्यारे शांति थी तेमां मांगेली बधी ज विगतो भरवी, उत्तरवहीमां विगत भरवामां खोटी उतावल करवी नही.


__________________________________________
 प्रश्नपत्र हाथमां आवे त्यारे तेने शांति थी एक पछी एक प्रश्न जोवा तेमज जे प्रश्नोना जवाब 100% आवडता होय तेना जवाब उत्तरवहीमां आपवा.


__________________________________________
 तलाटी परीक्षामां जे प्रश्न न आवडता होय तेना माटे 'E - Not Attempted' ओप्शन टीक करवा माटे खोटी उतावळ करवी नही, शक्य छे के छेल्ली मिनिटोमां विचार करवाथी कदाच जवाब याद आवी जाय.


__________________________________________
 शक्य होय त्या सुधी गणितना प्रश्नोने छेल्ले ज टच करवा कारण के गणितना प्रश्नोमां गणतरी दरमियान वधु समय बगडी शके छे.

__________________________________________
 घणीवार जोवामां आव्यु छे के विद्यार्थीओने प्रश्ननो जवाब आवडतो होय तो पण खोटो जवाब टीक करी आवे छे आवी मुश्केली थी बचवा माटे प्रश्नने 2 वार शांति थी वांची त्यार बाद ज जवाब आपवो.

__________________________________________
 घणा किस्साओमां एवु पण बने छे के विद्यार्थी साचा जवाबने बदले उत्तरवहीमां अन्य सर्कल ने डार्क करी दे छे, तेथी आ बाबते पण विद्यार्थीओए ध्यान आपी अने खूबज ध्यानपूर्वक जवाबने सर्कल करवु जोइए.


__________________________________________
 विद्यार्थीओ एक वात ध्याने राखे के आ परीक्षामा नेगेटीव मार्कींग छे. मतलब के 1 प्रश्नना साचा जवाबनो 1 मार्क, खोटा जवाब माटे 0.25% नेगेटीव मार्क आपवामा आवशे, विद्यार्थीओने जे जवाब न आवडतो होय तेवा जवाब माटे 'E - Not Attempted' ओप्शन टिक करवु फरजियात छे (जे प्रश्नमां जवाब नही आप्यो होय तेमा पण 0.25% नेगेटीव मार्क्स आपवामां आवशे), दरेक प्रश्नोना जवाब आपवा फरजियात छे, E ओप्शन टिक कर्यु हशे तेवा जवाब माटे नेगेटीव मार्क्स लागू पडशे नही.

__________________________________________
 विद्यार्थी मित्रो खास याद राखे के नेगेटीव मार्कसना लीधे ज घणा बधा उमेदवारोनी पसंदगी थती होती नथी. तेथी आ बाबते आप सौ अचूक गंभीर रहेशो.


__________________________________________